आज का समाचार अपडेटक्रिकेटस्पोर्ट्सबॉलीवुडजॉब - एजुकेशनबिजनेसलाइफस्टाइलदेशविदेशराशिफल

रवि किशन@56, रामलीला में सीता बने तो पिता ने पीटा:₹500 लेकर पहुंचे मुंबई, कर्ज लेकर अस्पताल से डिस्चार्ज कराई बेटी, आज नेटवर्थ ₹43 करोड़

On: July 17, 2025 11:14 AM
Follow Us:
रवि किशन@56, रामलीला में सीता बने तो पिता ने पीटा:₹500 लेकर पहुंचे मुंबई, कर्ज लेकर अस्पताल से डिस्चार्ज कराई बेटी, आज नेटवर्थ ₹43 करोड़
---Advertisement---

रवि किशन@56, रामलीला में सीता बने तो पिता ने पीटा:₹500 लेकर पहुंचे मुंबई, कर्ज लेकर अस्पताल से डिस्चार्ज कराई बेटी, आज नेटवर्थ ₹43 करोड़

रवि किशन@56, रामलीला में सीता बने तो पिता ने पीटा:₹500 लेकर पहुंचे मुंबई, कर्ज लेकर अस्पताल से डिस्चार्ज कराई बेटी, आज नेटवर्थ ₹43 करोड़
रवि किशन@56, रामलीला में सीता बने तो पिता ने पीटा:₹500 लेकर पहुंचे मुंबई, कर्ज लेकर अस्पताल से डिस्चार्ज कराई बेटी, आज नेटवर्थ ₹43 करोड़

एक्टर रवि किशन की गिनती आज देश के उन एक्टर्स में होती है जिन्होंने बचपन से ही बहुत संघर्ष और गरीबी देखी, लेकिन उसका डटकर सामना कर अपनी मेहनत और कला से घर-घर में पहचान बनाई और करियर में एक बड़ा मुकाम हासिल किया।

एक्टिंग को लेकर पिता से पिटाई हुई तो रवि किशन सिर्फ 500 रुपए लेकर मुंबई पहुंच गए। जेब में पैसे नहीं होते थे, तो कई बार वड़ा पाव खाकर और चाय पीकर दिन काटे।

हिंदी फिल्मों में काम पाने के लिए दर-दर भटके, लेकिन बड़े मौके नहीं मिले। फिर मां ने सलाह दी कि अपनी भाषा यानी भोजपुरी में फिल्में करो। बस मां की इस सलाह ने रवि किशन की जिंदगी बदल दी और भोजपुरी फिल्मों में आते ही वो बड़े स्टार बन गए।

रवि किशन के 56वें जन्मदिन के मौके पर जानते हैं उनकी लाइफ से जुड़े कुछ और किस्से…

रवि किशन का असली नाम रविन्द्र किशन शुक्ला है। उनका जन्म 17 जुलाई 1969 को मुंबई (तब बॉम्बे) में हुआ। उनका परिवार मूल रूप से उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले का है। रवि ने अपने बचपन के कुछ दिन मुंबई में गुजारे और फिर स्थिति खराब हुई तो परिवार वापस गांव चला गए। वे पांच भाई-बहनों में सबसे छोटे हैं।

घर की आर्थिक हालत कमजोर थी। उनका बचपन मिट्टी के घर में गुजरा और कई बार पूरे परिवार को एक वक्त का खाना भी बड़ी मुश्किल से मिलता था। यहां तक कि एक खिचड़ी में 12 लोग खाते थे।

Ravi kishan 1 1752578831
रवि किशन के पिता पं. शिव प्रसाद शुक्ल का निधन 2020 में हुआ था।

रवि किशन ने कई इंटरव्यू में बताया है कि वो बचपन में मंदिर से चोरी किया करते थे। वह हनुमान जी के मंदिर जाया करते थे। शनिवार को वहां भीड़ ज्यादा होती थी, लोग तिलक पर सिक्के चिपकाते थे। वह चुपके से वहां से एक-दो सिक्के निकाल लेते थे। रवि अपने पिताजी की दूध की दुकान से भी पैसे चुराते थे।

एक्टिंग के शौक के चलते पिता ने बहुत पिटाई की

रवि किशन को बचपन से एक्टिंग का शौक था। गांव में रामलीला में वो मां सीता का रोल निभाते थे और रोल के लिए साड़ी अपनी मां की पहनते थे। जब एक बार उनके पुजारी पिता ने उन्हें सीता के रोल में देखा तो उन्होंने बेल्ट से बहुत मारा जिससे उनकी चमड़ी छिल गई। जिसके बाद मां ने डरकर 500 रुपए दिए और उनसे कहा कि बेटा भाग जा, नहीं तो आज मारा जाएगा। अपनी जान बचाने के लिए वो घर से भागे और ट्रेन पकड़कर मुंबई पहुंच गए।

रवि किशन के पिता उनके एक्टिंग शौक के खिलाफ थे, लेकिन बाद में फिल्मों में सक्सेसफुल होने पर उन्हें बेटे पर गर्व हुआ।
रवि किशन के पिता उनके एक्टिंग शौक के खिलाफ थे, लेकिन बाद में फिल्मों में सक्सेसफुल होने पर उन्हें बेटे पर गर्व हुआ।

मुंबई आने के बाद रवि किशन की असली परीक्षा शुरू हुई। फिल्मों में रोल पाने के लिए कई स्टूडियो के चक्कर काटते रहे। फिर उन्हें करीब 17 साल की उम्र में पहली फिल्म ‘पीतांबर’ मिली, जो फ्लॉप हो गई। इसके बाद उन्होंने ‘आग का तूफान’, ‘रानी और महारानी’, ‘जख्मी दिल’, ‘उधार की जिंदगी,’ जैसी फिल्मों में छोटे-मोट रोल किए।

Ravi kishan 10 1752579224
संघर्ष के दिनों में रवि किशन चॉल में 12 लोगों के साथ एक ही कमरे में रहकर गुजारा करते थे।

बता दें कि शुरुआती दौर में रवि किशन को कास्टिंग काउच का भी ऑफर मिला। एक महिला ने उन्हें रात में कॉफी पीने बुलाया था। जिसको लेकर उन्होंने कहा था- लोग कॉफी दिन में पीते हैं और वहां से निकल गए। उन्होंने साफ कह दिया था कि उन्हें ऐसे फिल्म नहीं चाहिए।

फिल्म ‘तेरे नाम’ से रवि किशन को मिली पहचान

हिंदी फिल्मों में रवि किशन ने दर्शकों का ध्यान तब खींचा जब वो फिल्म ‘तेरे नाम’ में पंडित रमेश्वर के रोल में नजर आए थे।

रवि किशन ने बताया था कि यह फिल्म उन्हें कैसे मिली। एक बार वे नितिन मनमोहन के ऑफिस में डायरेक्टर सतीश कौशिक से मिले। सतीश कौशिक ने कहा था कि उन्हें ऐसा लड़का चाहिए जो पंडित का किरदार निभाए और भूमिका चावला का मंगेतर बने। रवि किशन ने बिना देर किए हामी भर दी। उन्होंने बताया था कि सतीश कौशिक ने बाल कटवाने को कहा तो भी वे तुरंत तैयार हो गए। ‘तेरे नाम’ के लिए रवि किशन को नेशनल अवॉर्ड का नॉमिनेशन मिला था।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment